Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

केशरवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल एवम मनोज गुप्ता महामंत्री बने

 *केसरवानी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में अनिल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष एवं मनोज गुप्ता महामंत्री निर्वाचित*



*धनपुरी (शहडोल)l केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन, 7 सितंबर 2021 मंगलवार को, धनपुरी स्थित अवंती बाई इन्डोर स्टेडियम में संपन्न हुआ।*


*केसरवानी प्रदेश सभा के अध्यक्ष राजकमल केसरवानी की अध्यक्षता में, समारोह के मुख्य अतिथि श्री शिव मूरत गुप्ता "गोले" राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्री संजय केसरी मसौढ़ी (पटना बिहार) की विशेष उपस्थिति में संपन्न। जिसमें समाज का ध्वजारोहण, वरिष्ठतम समाजसेवी रामाश्रय गुप्ता "गप्पू दादा" धनपुरी के कर कमलों से किया गया। ध्वजारोहण उपरांत समाज ध्वज वंदना का वचन, बालिकाओं ने किया। समारोह का शुभारंभ महर्षि कश्यप ऋषि के पूजा अर्चना उपरांत प्रारंभ हुआ। समारोह में स्वागत अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भावपूर्ण संबोधन में समस्त अतिथियों का स्वागत, आयोजकों का अभिनंदन तथा समाज के एकजुटता का आह्वान किया। समारोह में मंच पर आसीन प्रदेश अध्यक्ष राजकमल केसरवानी, मुख्य अतिथि शिव मूरत गुप्ता "गोले", राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संजय केसरी, भूतपूर्व विधायक व लोकतंत्र सेनानी जुगल किशोर गुप्ता, राष्ट्रीय महिला सभा संरक्षक श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री विजय गुप्ता एवं सुरेश केसरवानी, राष्ट्रीय संविधान समिति प्रमुख प्रोफेसर जे पी गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी एवं  राष्ट्रीय प्रमुख समन्वय समिति जे पी गुप्ता उपस्थित थे । अधिवेशन में सभा का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक मैथिली शरण गुप्ता ने किया।*


*अधिवेशन में संपूर्ण मध्यप्रदेश के 250 से अधिक प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें भोपाल सागर, दमोह, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, जबलपुर,कटनी, चाकघाट, जवा, व्यौहारी, जयसिंहनगर शहडोल, बुढार, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, जैतहरी, वेंकट नगर, सिंहपुर, मौहारटोला, पडमनिया, नरगी इत्यादि विभिन्न नगरों एवं ग्रामों के प्रतिनिधियों ने समारोह में उपस्थित रहकर प्रदेश के निर्वाचन में सहभागिता निभाई।*


*प्रदेश निर्वाचन अधिकारी जे पी गुप्ता ने प्रदेश व महासभा के संविधान के अनुसार, प्रदेश के इतिहास में पहली बार, पारदर्शिता व निष्पक्षता से निर्वाचन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए एवं समस्त मतदाताओं को विस्तृत जानकारी देते हुए समाज को निर्वाचन के प्रत्येक पहलुओं  से सप्रमाण विवरण देते हुए, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संजय केसरी की उपस्थिति में, निर्वाचन के दायित्व का निर्वहन किया। निर्वाचन प्रक्रिया उपरांत, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संजय केसरी द्वारा अनिल कुमार गुप्ता को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित एवं अधिवेशन स्वागताध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता को संविधान अनुरूप, महामंत्री के पद पर मनोनीत   घोषित किया गया।*


*समारोह में कुछ क्षणों के लिए शहडोल जिले के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल कमल प्रताप सिंह, वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री पदम खेमका एवं राजकुमार खरिया उपस्थित होकर समारोह व समाज के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया उन्हें केसरवानी समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में धनपुरी नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी एवं नगर निरीक्षक श्री ठाकरे जी के योगदान के लिए अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान को सराहा गया।*


*अधिवेशन के सफल आयोजन में, नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही, केसरवानी वैश्य सभा धनपुरी के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, महामंत्री संदीप गुप्ता, अन्य पदाधिकारी शिव प्रसाद गुप्ता,सुभाष गुप्ता, विनोद गुप्ता,बद्री गुप्ता, रजनीश,रवि सहित विशेष रूप से शंकर लाल गुप्ता का भोजन एवं स्थल व्यवस्था प्रशंसनीय रहा। कार्यकारिणी समिति के समस्त सदस्यों ने अतुल्य योगदान दिया।*


*नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में, समाज को आश्वस्त किया कि पूरी जवाबदारी एवं निष्ठा से समाज के उत्थान के लिए कार्य करूंगा। समाज के जेष्ठ एवं श्रेष्ठ समाजसेवियों के मार्गदर्शन में, समाज के सभी से सहयोग लेते हुए कार्य करूंगा। संगठन की शक्ति को सुदृढ़ कर शोषित जनों को न्याय दिलाने, सदा तत्पर रहूंगा। श्री गुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में, समाज को मंडल कमीशन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य में भी पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित कराने का कार्य, समाज की एकजुटता से पहल कर ,उद्देश्य लेकर, निर्णायक पहल करने का आश्वासन दिया।*

Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete