Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाघ के हमले से युवक घायल



*सुखसागर पांडेय* -



*बांधवगढ़ ।*  *बाघ के हमले* से * *युवक हुआ घायल,* *बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व* के *परिक्षेत्र पनपथा रेंज(कोर)* की *घटना,* *कुदरी बीट* के RF 447 मे अमली पीपर के ऐरिया मे **बाघ ने किया हमला,* *बाघ के हमले* से नौगमा निवासी *  *राममिलन पिता राम गोपाल पटेल उम्र 46 वर्ष हुआ घायल * घटना आज सुबह 11बजे के आस पास की है**जहाँ *घटना की जानकारी मिलते ही परिक्षेत्राधिकारी* *पनपथा (कोर) रूचिका तिवारी, एवं उनकी टीम के द्वारा* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया ,*लेकिन चोट अधिक होने के कारण उन्हें तत्काल शहडोल रेफर किया गया है* एवं *परिक्षेत्राधिकारी पनपथा (कोर)  रूचिका तिवारी द्वारा घायल युवक के परिवार को एक हजार की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है* 

 *बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे हुए बाघों की मौत पर एस. आई टी.करेगी जांच* 


*प्रमुख सचिव वन विभाग भोपाल ने लगातार बाघों मौत पर सख्त तेवर दिखाते हुए जाहिर की नाराजगी*



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुए लगातार बाघों की मौत व शिकार के संबंध में इसकी अब एस. आई. टी. करेगी जांच  क्योंकि बांधवगढ़ में लगातार हो रही बाघों की मौत से नाराज प्रमुख सचिव वन विभाग जांच करने के सख्त दिए निर्देश  कि बाघों की मौत में लापरवाह अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Post a Comment

0 Comments