मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट,
मनेन्द्रगढ़/अंतरराष्ट्रीय अबाध कविता पाठ का आयोजन नरेश चंद्र जोशी द्वारा फेसबुक व यूट्यूब पर किया जा रहा है इसे वर्ल्ड बुक आफ लंदन में स्थान दिया जाएगा यह किसी भी भाषा का विश्व का सबसे लम्बा काव्य पाठ है इसमें 28 देशों के हिन्दी कवि काव्य पाठ कर रहे हैं.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए देश के विभिन्न मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनेवाली कवयित्री अनामिका चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें इस आयोजन में उन्हें भी आयोजक मंडल में शामिल किया गया है साथ ही विगत दिनों उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्लाट का संचालन करने का भी अवसर मिला था
विगत 7 सितंबर को अनामिका चक्रवर्ती ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए काव्य पाठ किया था
ध्यातव्य है कि एन.चंद्रा की टीम द्वारा Facebook page एवं YouTube channel पर विश्वकीर्तिमान आबाध काव्य पाठ आयोजन किया गया है जो कि 31 अगस्त से शुरू होकर निरंतर पूरे 24 घंटे चल रहा है और 14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन विराम लेगा।
जिसमें 28 देशों के साहित्यकारों ने हिस्सा लिया है।
किसी भाषा को लेकर इस तरह का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है अपने आप में अनूठा अद्भुत है यह आयोजन।
यह आयोजन हिंदी भाषा को समर्पित है हिंदी पखवाड़े को मनाते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।
मां भारती कविता महायज्ञ, जो कि 31अगस्त के रात 12 बजे से हर रोज 24 घंटे निरंतर चल रहा है और यह 14 सितम्बर हिंदी दिवस के दिन जाकर थमेगा।
अंतरराष्ट्रीय ऐतिहासिक अबाध कविता पाठ को संपन्न करने वाले हैं मैजिक मैन नरेश चंद्र जोशी जी मुंबई के रहने वाले और इस महायज्ञ की अध्यक्षता कर रहे हैं देश के सुविख्यात व्यंग्यकार डॉ हरीश नवल, निदेशक हैं स्वयं नरेश चंद्र जोशी , प्रबंध निदेशक हैं पूनम सागर और सह निदेशक हैं नीता जोशी।
इस निर्बाध रूप से चल रहे कविता महायज्ञ यज्ञ में मनेंद्रगढ़ से अपनी कविताओं की आहूति देकर मनेंद्रगढ़ का गौरव बढ़ाने का मौका मिला है जानी-मानी साहित्यकार अनामिका चक्रवर्ती ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी कविताओं का पाठ किया।
काव्य पाठ 7 सितंबर रात 11:15 से 12:00 बजे तक चला । इसी एतिहासिक आयोजन में 7 तारीख के रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के स्लाॅट में अनामिका चक्रवर्ती को संचालन का भी सुअवसर प्राप्त हुआ और संचालन में संयुक्त रूप से साथ थे अभिषेक कुमार झा दिल्ली से।
इस स्लाॅट में काव्य पाठ करने के लिए 8 प्रतिभागी उपस्थित थे जिनमें 3 प्रतिभागी अप्रवासी भारतीय अमेरिका से लाइव हुए थे।
अनामिका चक्रवर्ती के प्रतिनिधित्व में देश के कई राज्यों से प्रतिभागी जुड़े हैं और छत्तीसगढ़ से और भी रचनाकारों को इस माँ भारती कविता महायज्ञ में अपनी कविताओं की आहूति देने का अवसर मिला है जिसमें मनेंद्रगढ़ से गौरव अग्रवाल, संतोष कुमार जैन का काव्यपाठ हो चुका है और अभी वीरांगना श्रीवास्तव, अल्पना चक्रवर्ती, रीतेश श्रीवास्तव, मृत्युंजय सोनी और सुषमा श्रीवास्तव डॉ रश्मि सोनकर, और सूरजपुर से प्रीति घोषाल , बैकुंठपुर से एस के रूप, अलिशा शेख, बिलासपुर से पल्लवी मुखर्जी, रायपुर से मोहम्मद आरिफ और वर्षा रावल, भिलाई से मीता दास, रायगढ़ से हर्ष राज हर्ष, संदीप गौड़ चिरिमिरी , तेजराम नायक रायगढ़ से।
इस कविता पाठ के विश्व कीर्तिमान में एतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भारत को प्रतिनिधित्व करते हुए सभी लोगों ने अपनी सहभागिता देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश को और अपने अपने जिले को गौरवांवित किया।
0 Comments