सबको सुरक्षा प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी - कलेक्टर
शहडोल 12 सितंबर l कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य की अगुवाई में शहर में अमन चैन एवं शांति स्थापित करने के लिए एवं शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने का संदेश देने फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में लगभग 40 से अधिक वाहन जिसमें यातायात, सिटी कोतवाली, बज्र वाहन, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की गाड़ियां व अन्य वाहन के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। यह फ्लैग मार्च जय स्तंभ से निकलकर, बिरसा मुंडा तिराहा, बाण गंगा, बस स्टैंड,इंदिरा चौक, दरभंगा चौक, रेलवे स्टेशन, शिवम होटल मार्ग, पुरानी बस्ती पचगांव तिराहा,कल्याणपुर तिराहा अंडर ब्रिज गंज पंचायती मंदिर पुराना गांधी चौक जैन मंदिर नया गांधी चौक से गुजर कर लोगों को शांति सुरक्षा का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर वापस जय स्तंभ पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक अजक्स थाना सचिन धुर्वे, कार्यपालन यंत्री एमपीआईबी आर सी पटेल, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments