Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एसपी ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण


दस्तयाब बच्ची से की मुलाकात, जाना उसका हाल-चाल


बेटियो की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी- कलेक्टर

शहडोल 12 सितंबर l  कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक  अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज सोहागपुर गढ़ी स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तयाब बच्ची से मुलाकात कर उसका हालचाल पूछा  तथा उसकी पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए और सघन प्रयास किए जाएं। बच्चियों पर अपराध करने वालों को अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


    ज्ञातव्य हो कि सीधी थाना क्षेत्र जयसिंह नगर में बच्ची के दादा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बच्ची 10 दिन से लापता है। सीधी थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक  अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में लगातार छापेमारी कर ग्राम पौड़ी से उस बच्ची को दस्तयाब किया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बच्ची को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। आज वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्ची से मुलाकात कर उसके हालातों का जायजा लिया।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अर्पित वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments