Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

 35 हाईवा  एक पोकलेन मशीन  एक पनडुब्बी मोटर बोट एक बोलेरो वाहन  सहित 10 करोड़ के वाहन जप्त 


शहडोल lअवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन एवं पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 35 हाईवा एक पोकलेन मशीन एक पनडुब्बी मोटर बोट एक बोलेरो वाहन जप्त किए गए हैंl जिले के byohari थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी की यह घटनाक्रम है  जिसमें  अवैध रेत को वैध बनाने हेतु प्रयुक्त प्रयुक्त पर्चियां एवं दस्तावेज भी जप्त किए गए lमौके का निरीक्षण करने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी भी पहुंचेl लगभग ₹100000000 के वाहन जप्त किए गए हैं यह पूरी कारवाही 10 एवं 11 सितंबर की दरमियानी रात की गईl

उक्त जानकारी देने के लिए आज Police Control Room मैं पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर collector वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पत्रकारों को जानकारी दीl

मुखबिर से मिली थी सूचना


अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि varsha काल में 30 जून से 1 अक्टूबर तक नदियों से रेत उत्खनन पूर्णता प्रतिबंधित किया गया था इसके बावजूद नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सोन नदी से लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतें मिल रही थी l10 सितंबर की रात्रि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन किए जाने की सूचना मुखबिर से पुलिस अधीक्षक को मिली l पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को अवगत कराया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी व्यवहारी भविष्य भास्कर थाना प्रभारी byohari निरीक्षक अनिल पटेल तथा तहसीलदार jaysingnagar दीपक पटेल के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु देर रात ग्राम पौड़ी स्थित रेत खदान मैं एक टीम को भेजा गया मुख्यालय शहडोल से अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश वैसे भी jayshinagar SDM दिलीप पांडे थाना प्रभारी jayshinagar नर्बद सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सीधी बृजेश मिश्रा के साथ घटनास्थल पर  पहुंचे lपुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पौड़ी कला सेमर पाखर में प्रवाहित सोन नदी में अवैध रूप से रेत खनिज  उत्खनन व परिवहन करते हुए 15 हाईवा एवं एक पोकलेन मशीन तथा एक पनडुब्बी जप्त की गई l

उमरिया जिले की सीमा में भागते हुए 


वाहनों को भी किया गया जब

अंधेरे का फायदा उठाकर 9हाईवा ट्रकों के चालक हाईवा में रेत सहित तथा 11 खाली हाइवा ट्रक उमरिया सीमा की ओर भाग रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया lइस दौरान अवैध रेत उत्खनन परिवहन कार्य में संलिप्त सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 y3599 भी प्राप्त हुई l

मौके से पर्चियां रसीद कट्टे बरामद हुए जिनका प्रयोग रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत को वैध करने हेतु किया जा रहा थाl 

 एडीजी एवं एसपी  भी पहुंचे घटनास्थल

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी मौके का निरीक्षण करने ग्राम  पौड़ी थाना byohari पहुंचे जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यवाही के दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुए कुल 11 हाईवा खाली ट्रक एवं 24 हाईवे ट्रक रेत से भरे हुए एक पोकलेन मशीन एक बोलेरो वाहन तथा एक पनडुब्बी मशीन जप्त किया गया जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹95000000 है मौके से अवैध रेत को  वैध बनाने के लिए प्रयुक्त रसीद कट्टे  भी जप्त किए गए हैं l

वंशिका कंपनी के विरुद्ध अपराध दर्ज

पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही उपरांत संयंत्र तथा छल पूर्वक फूट रचनाकर सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण करने वाले वंशिका कंपनी एवं वस्त्र का कंपनी के जीएम अजीत जादौन मैनेजर खान जब सुधा ट्रकों के मालिक एवं चालकों के विरुद्ध थाना प्रभारी में धारा 379 414 420 465 467 468 120 बी भा द वि चार बटे 21 खनिज अधिनियम एवं 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है l

उमरिया जिले में भी कार्यवाही


अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध न केवल शहडोल जिले में पुलिस तथा राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन कर  कार्यवाही की जा रही थी l जिला उमरिया के थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत भी अवैध रेत परिवहन उत्खनन भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर शहडोल पुलिस ने थाना मानपुर तथा जिला उमरिया को सूचित किया तथा स्वयं मौके पर थाना मानपुर की पुलिस के साथ मौजूद रहकर अवैध रेत उत्खनन परिवहन भंडारण करते हुए तीन पोकलेन मशीन तथा चार ट्रक जप्त किए तथा मैनेजर भूपेंद्र सिंह सहित  वाहनों के मालिक एवं चालकों के विरुद्ध धारा 188 379 414 34 भादवी 421 खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया l

पहले भी की गई कार्रवाई

अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध शहडोल पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही हैं पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अवैध गतिविधियों में  अंकुश लगाने हेतु जिले के सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया था जिन के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक तक जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के 266 प्रकरणों में 253 ट्रैक्टर ट्राली 57 डंपर हाइवा ट्रक तीन जेसीबी मशीन  एक पोकलेन एक पनडुब्बी मोटर बोट एवं एक बोलेरो वाहन जप्त किया जा चुका है जिनमें भंडारित रेता की मात्रा कुल 1250 घन मीटर है l

कोई राजनैतिक दबाव नहीं

 जब पत्रकारों ने सवाल किया की राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण में बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कराया जाता है ऐसी स्थिति में यदि कोई राजनैतिक दबाव आएगा तो क्या आगे  की कारवाही प्रभावित नहीं होगी इस पर जहां एक और collector वंदना वैद्य ने कहा कि अभी तक कोई राजनैतिक दबाव नहीं आया है वहीं दूसरी तरफ एडीजी डीसी सागर ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी और कोई दबाव काम नहीं आएगा उन्होंने कहा कि आम जनता और मीडिया य दि हमारे साथ है तो इसी तरह निष्पक्ष कार्यवाही होती रहेंगी l

 I

Post a Comment

1 Comments

  1. सराहनीय कार्य नियत्रण जारी रहे 👍👍

    ReplyDelete