Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत भवन में मौजूद रहकर पटवारी करें आम जनता का कार्य

 

भाजपा नेता चंद्रेश द्विवेदी ने की जिला प्रशासन से अपील


शहडोल// पटवारी व पंचायत सचिव पंचायत भवन में मौजूद रहकर राजस्व व पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े स्थानीय मामलों का तत्काल निराकरण कर लोगो को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के शहडोल संभाग प्रभारी चन्द्रेश द्विवेदी एड.ने जिला प्रशासन से उक्त आशय की अपील करते हुए कहा कि- कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल द्वारा विगत माह जारी निर्देश में प्रत्येक सोमवार मंगलवार को पटवारी व पंचायत सचिव को पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे,किन्तु अधिकांश पंचायत भवनों में नियत दिवस को पटवारी व सचिव की उपस्थिति नही देखी जा रही है।

बैगा पोषण आहार,समग्र आई डी,ग़रीबी रेखा,पात्रता पर्ची,खसरा बी वन,गैर विवादित बटनवारे सीमांकन,सीमा विवाद जैसे स्थानीय स्तर के अनेक छोटे छोटे किन्तु बेहद महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ग्रामीणजनों को जिला मुख्यालय आना पड़ता है जिससे उनका रोजगार धंधा प्रभावित होता है व बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चन्द्रेश द्विवेदी ने कहा कि मैदानी अमले को अपने आवंटित कार्य क्षेत्र में रहकर ही नियमित रूप से अपने कार्यस्थल मे सेवा प्रदान करना चाहिए जिससे आमजनों को शासन की योजनाओं व जनहित में शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ सहज व आसानी से मिल सके।

भाजपा नेता चन्द्रेश द्विवेदी ने जिले के लोकप्रिय कलेक्टर श्री मती वंदना वैद्य जी से अपील किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ मैदानी अमले की अपने कर्त्तव्यस्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने व उनके द्वारा प्रतिमाह निराकृत किये जा रहे प्रकरणों की समीक्षा हेतु सेक्टर प्रभारियों/पर्यवेक्षकों का कार्यविभाजन कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें,जिससे  केंद्र व राज्य शासन द्वारा जनहित में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यवस्थित क्रियान्वयन हो सके।

Post a Comment

0 Comments