Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरपालिका के खिलाफ वार्ड वासियों में फूटा आक्रोश

 , कांग्रेस के साथ सड़क पर उतर कर जताया विरोध।*



*गड्ढों में तब्दील सड़क पर पौधारोपण कर जताया कांग्रेस  ने विरोध*



शहडोल। शहर की सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए कांग्रेश लगातार आंदोलन कर अपना विरोध जता रही है।शहरवासियों को उनके मूलभूत सुविधाओं का अधिकार मिले जिसे लेकर जिला कांग्रेस सड़क पर उतर कर अपना विरोध जता रही।

आज फिर शहर के वार्ड क्रमांक पुराना 22 नया 29 में सड़क तथा अन्य सुविधाओं की मांगों को लेकर एफसीआई गोदाम के सामने  वार्ड पार्षद रेशमा समीर खान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा वार्ड वासियों के साथ मिलकर धरना दिया।

 गया बताया गया है कि एफसीआई गोदाम के सामने से बीज निगम तक जाने वाली सड़क की हालात  अत्यंत जर्जर अवस्था में यहां सड़क के नाम पर केवल गड्ढे है । स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस जनों द्वारा एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हुई इस सड़क पर  जगह-जगह पौधारोपण कर अपना पुरजोर विरोध जताया।

 कांग्रेस पार्टी अगुवाई  में पूरे वार्ड वासी एक साथ सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन जताते रहे ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत इस कदर जर्जर है कि लोगो आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

 समस्या दूर नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

 इस संबंध में पिछले कई बार ज्ञापन सौंपा कर  नगरपालिका को बार-बार अवगत कराया गया। लेकिन नगर पालिका प्रशासन के इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण आज फिर  लोगों का आक्रोश नगरपालिका के खिलाफ फूटा स्थानीय लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर अपना अनोखा विरोध प्रदर्शन जताते हुए नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह च चेतावनी दी है कि आने वाले एक माह के अंदर यदि सड़क का निर्माण कार्य सुरु नहीं  नहीं किया गया ,तथा आज से ही सड़क का मरम्मत कर शुरू नहीं किया गया तो आगे स्थानीय लोग कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर नगरपालिका के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे। 

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम,प्रदेश महामंत्री नीरज  द्विवेदी , जिला महामन्त्री सुनील खरे (गुड्डू )वार्ड पार्षद रेशमा समीर खान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम ,जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शिल्पी अग्रवाल ,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती सीमा सिंह, पार्षद दानिश अहमद , समीर खान राजा, प्रभात पांडये,प्रीतम लल्ला कोल, युवा काग्रेश नेता  अभिषेक शुक्ला ,बाल्मीक द्विवेदी,काग्रेश नेता विनय सिंह, जी एम खान, राही बाबू,सहित बडी सख्या में वार्ड की महिला ,पुरुष व युवा सामिल रहे,

Post a Comment

0 Comments