पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी टीम ने की कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों में मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स शामिल
शहडोलl कोरोना मरीजों को लगने वाली रेमदेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है lशहडोल मेडिकल कॉलेज में शासन द्वारा भेजे गए रेमदेसीविर इंजेक्शन को ₹10000 में बेचा जा रहा था सूत्रों का कहना है कि इस अपराध में मेडिकल कॉलेज की एक स्टाफ नर्स एवं मेडिकल स्टोर्स के मालिक शामिल सहित दो अन्य आरोपी शामिल है lपुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में पुलिस पिछले 1 हफ्ते से इस प्रकरण की छानबीन कर रही थी और आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैl यह भी पता चला है कि शासन द्वारा जो इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को लगाने के लिए आते थे वह इंजेक्शन मरीजों को नहीं लगाया जा रहा था बल्कि बाजार से नकली इंजेक्शन मंगाकर मरीजों को लगा दिया जाता था और ओरिजिनल इंजेक्शन ₹10000 में बेच दिया जाता थाl वैसे तो प्रदेश के कई शहरों में ऐसे मामले पकड़े गए हैं परंतु राष्ट्रीय आपदा के इस दौर में जब महामारी ने भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है प्रतिदिन मरीजों की जान जा रही हैl मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है 400 से अधिक मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और उन्हें स्वस्थ होने की उम्मीद है परंतु धन के लालच में लोगों की जान की परवाह किए बिना मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और नर्स इतनी शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहे थे जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम है llऐसा प्रतीत होता है कि मेडिकल कॉलेज के बड़े अधिकारी भी इस अपराध में शामिल हो सकते हैं इस घटना की बारीकी से जांच करने पर इसका भंडाफोड़ हो सकता है हो सकता हैl
कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि kudri रोड में दो लड़के रेमदेसीविर इंजेक्शन बेच रहे हैं पुलिस ने घेराबंदी करके दो लड़कों को पकड़ा और उनके कब्जे से दो रेमदेसीविर इंजेक्शन बरामद किया पकड़े गए इन लड़कों में दीपक गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी कोरिया जिला उमरिया हाल मुकाम kudri रोड शहडोल एवं उज्जवल dwivedi पिता धनीराम dwivedi निवासी ग्राम चंदिया जिला उमरिया हाल मुकाम kudri रोड शहडोल शामिल है इन आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स सुषमा साहू amit फार्मा के संचालक अमित मिश्रा को इंजेक्शन भेज देती है और इन दोनों लड़कों के माध्यम से ग्राहकों को इंजेक्शन बेचा जाता हैl
इन्होंने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी टीम जिसने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है उसमें उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता उपनिरीक्षक subhas दुबे सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी रजनीश तिवारी एवं अमित दीक्षित प्रधान आरक्षक निखिल आरक्षक हीरालाल अजीत सिंह एवं अभिषेक शामिल रहे जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl



0 Comments