Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना कर्फ्यू में होम डिलीवरी हेतु जिला प्रशासन द्वारा दुकान चयनित

 कोरोना कफ्र्यू के दौरान लोगो को होम डिलेवरी हेतु दुकान चयनित


शहडोल 11 मई  lकलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने 31 मई 2021 सुबह 06 बजे तक कोविड-19 संक्रमण का प्रसार नियंत्रण करने हेतु कोरोना कफ्र्यू लगाया है। आम जन मानस को कोरोना कफ्र्यू के दौरान मूलभूत आवष्यकताओं की होम डिलेवरी के लिए दुकान एवं संस्थाओं का चयन किया है। उनमें से किराना सामान विक्रय हेतु सूर्या मार्ट होटल सूर्या होटल के पास शहडोल जिनका मोबाइल नंबर 8770101879, अनिल किराना एवं जनरल स्टोर गंज रोड सब्जी मंडी जिनका मोबाइल नंबर-9407323987, भारत एजेंसी पंचायती मंदिर के पास जिनका मोबाइल नंबर-9407064703, बिंदु किराना एवं जनरल स्टोर पाली रोड सुहागपुर जिनका मोबाइल नंबर-9179327832, नेताजी किराना स्टोर दरभंगा चैक जिनका मोबाइल नंबर-9329535551, आरबी संस न्यू सब्जी मंडी जिनका मोबाइल नंबर- 9425897833, हनुमान ट्रेडर्स पुरानी बस्ती जिनका मोबाइल नंबर-7999283657, प्रगति डेली नीड्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने जिनका मोबाइल नंबर-9630651031, शॉप इजी न्यू बस स्टैंड के पास जिनका मोबाइल नंबर-9424333343, दिनेश किराना स्टोर गोरतला जिनका मोबाइल नंबर-7049062462 है।

    इसी प्रकार फल विक्रेताओं को होम डिलीवरी के लिए चयनित किया गया है जिसमें इंडियन फ्रूट कंपनी दुर्गा मंदिर के पास जिनका मोबाइल नंबर-9826920080, माधव फूड एवं जूस सेंटर जिनका मोबाइल नंबर-9329487787, राकेश साहू शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9630858656, रोशन यादव शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-8458857132, मोहम्मद मकसूद शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-8319302481, सूरज सेन शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-8358895726 है।


         लॉकडाउन के दौरान सब्जी होम डिलीवरी के लिए रामकृपाल एंड संस शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-8989446044, संजय वासवानी शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9300847133, अशोक पांडेय शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-6267080056, सोहन श्रीवास्तव शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9425843926, विक्रम ब्रह्मरानी शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9329562141, अख्तर खान शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-7000262013 है।           इसी प्रकार दूध विक्रेता जो होम डिलीवरी के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं उनमें अशोक यादव शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-8518827182, बजरंग डेयरी शहडोल-7987619229, केमला यादव शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-6263696083, गुरु कृपा डेयरी शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9424634207, मारुति डेयरी शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9407002675 है।

      दवाइयों के होम डिलीवरी के लिए चयनित मेडिकल स्टोर में उमेश मेडिकल स्टोर शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-8349987583, नर्मदा मेडिकल स्टोर शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9425180529, ओम मेडिकल स्टोर शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9424700200, चित्र मेडिकल स्टोर शहडोल जिसका मोबाइल नंबर-8602957246, पारस मेडिकल स्टोर शहडोल जिनका मोबाइल नंबर,-9425182551, रामसंस फर्म शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9425843947, गोपाल मेडिकल स्टोर शहडोल जिनका मोबाइल नंबर-9425809220 है। होम डिलीवरी हेतु उपरोक्त मोबाइल नंबर से संपर्क कर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकती है।

        कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण प्रसार को देखते हुए घर में रहना ही ज्यादा सुरक्षित है मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखे अनावश्यक बाहर ना निकले तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे आपकी मास्क आपका सुरक्षा कवच है।

Post a Comment

0 Comments