Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

घर-घर सर्वे में खांसी सर्दी बुखार के 20000 मरीज मिले

 किल कोरोना अभियान-3 में 10 मई तक 68644 घरो के 322863 व्यक्तियो का किया गया सर्वे 


शहडोल 11 मई l  कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने जानकारी दी है कि, जिले में 07 मई से 25 मई तक किल कोरोना अभियान सतत रूप से चल रहा है। जिसमें 403 प्राथमिक टीम द्वारा किल कोरोना अभियान में 10 मई 2021 तक 68644 घरो के 322863 व्यक्तियो का सर्वे किया गया है तथा 20 हजार 17  मरीज खासी, सर्दी एवं बुखार के पाए गए। उन्होने बताया  कि, 10 मई तक 188 द्वितीय दल द्वारा 5920 घरो में 18929 खासी, सर्दी एवं बुखार के संभावित मरीजो से भेंट कर 56 मरीजो को कोविड केयर सेंटर एवं 471 मरीजो को फीवर क्लीनिक सेंटर के लिए भेजा गया तथा 18402 मरीजो को मेडिकल किट प्रदाय की गई। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 17 कोविड सहायता केन्द्र द्वारा 1158 खांसी, सर्दी एवं बुखार के संभावित मरीजो में 348 को कोविड सहायता केन्द्र में ध्यान एवं योग सिखाया गया तथा 236 मरीजो को फीवर क्लीनिक सेंटर जांच के लिए भेजा गया। जिसमें 44 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए उन्हें होम आइसोलेषन में रहने की सलाह दी गई साथ ही दी गई दवाईयां सेवन करने की समझाईष दी गई।

Post a Comment

0 Comments