पुलिस अधीक्षक की एसआईटी टीम ने की कार्यवाही
मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स एवं मेडिकल स्टोर्स के संचालक मिलकर करते थे अवैध धंधा
शहडोलl पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा एसआईटी टीम गठित कर रेमदेसीविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु DSP sonali Gupta को जिम्मेदारी दी गई थी आज मंगलवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि kudri रोड में दो लड़के रेमदेसीविर इंजेक्शन बेच रहे हैं पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा और रंगे हाथ दो इंजेक्शन भी बरामद किया पकड़े गए इन 2 आरोपियों में दीपक गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोडिया जिला उमरिया हाल मुकाम kudri रोड शहडोल एवं उज्जवल dwivedi पिता धनीराम dwivedi निवासी ग्राम चंदिया जिला उमरिया हाल मुकाम kudri रोड शहडोल शामिल है इनसे पूछताछ करने पर Police को ज्ञात हुआ कि मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स सुषमा साहू द्वारा रेमदेसीविर इंजेक्शन amit फार्मा के संचालक अमित मिश्रा को बेचा जाता है और चारों मिलकर इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं l
इन्होंने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता उपनिरीक्षक सुभाष दुबे सहायक उपनिरीक्षक राकेश बागली रजनीश तिवारी एवं अमित दीक्षित प्रधान आरक्षक निखिल आरक्षक हीरालाल अजीत सिंह एवं अभिषेक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl



0 Comments