Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण

 


व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए निर्देश



शहडोल l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कल रात्रि 09.30 बजे जिला चिकित्सालय शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रसूता कक्ष, मेटरनिटी कक्ष, एनआरसी, ऑपरेशन थिएटर कक्ष, सर्जिकल वार्ड सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।


    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन से चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयों के संबंध में जानकारी ली तथा वहां भर्ती मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।


   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने  जिला चिकित्सालय शहडोल परिसर में खड़ी एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एंबुलेंस में  उपलब्ध ऑक्सीजन, दवाई तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।


  निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार तथा सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ० राजेश पांडेय उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments