लैट्रिन टैंक ओवरफ्लो परिसर में बह रहा गंदा पानी
शहडोल lमेडिकल कॉलेज में भारी गंदगी व्याप्त हो गई है l शौचालय के टैंक ओवरफ्लो हो रहे है गंदा पानी बह रहा है सफाई की तत्काल आवश्यकता है l लोग कोरोनावायरस से मरे या ना मरे लेकिन इस गंदगी से होने वाली बीमारी से जरूर मर जाएंगेl आश्चर्य इस बात का है की जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे हैं क्या उनकी आंखों में पट्टी बंधी हुई है इतने बड़े अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था घोर निंदनीय है मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है यदि सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारी गंदगी के कारण अन्य संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं l इस बात का भी भारी अफसोस है कि जिस मेडिकल कॉलेज में आए दिन कमिश्नर एवं कलेक्टर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते हैं उस मेडिकल कॉलेज में गंदगी का यह आलम हैl
0 Comments