Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ऋण वसूली हेतु बकायेदारों से जोर जबरदस्ती ना करें

 निजी वित्तीय संस्थाएं ऋण वसूली में शिथिलता बरतें- कलेक्टर


शहडोल l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जिले की निजी वित्तीय संस्थाओ से कहा है कि  वैश्विक आपदा कोविड-&19 महामारी के समय लाॅकडाउन तथा अन्य प्रशासनिक गतिविधियांे के कारण छोटे बकायादार सहित अन्य ऋणी अर्थव्यवस्था के कारण ऋण की अदायदी हेतु समक्ष नही हो पा रहे है। उन्होने कहा कि, मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि निजी वित्तीय संस्थाएं ऋण वसूली हेतु बकायादारो से जोर जबरजस्ती कर दवाब बनाया जा रहा है। जिससे छोटे बकायादार सहित अन्य बकायादार परेशान है। उन्होंने जिले के समस्त निजी वित्तीय संस्थाओ को निर्देशित किया है कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए छोटे बकायादारो सहित अन्य बकायादारों एवं हितग्राहियों से जोर-जबरजस्ती न करें तथा उनके साथ समंजस्य बनाकर आपदा काल में उन्हें छूट देते हुए उनके साथ कड़ाई से पेश न हो।

Post a Comment

0 Comments