Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेता संतोष लोहानी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया




शहडोल l भारतीय जनता पार्टी के नेता नगरपालिका मे सभापति इंजी संतोष लोहानी ने  संवेदनशील मुख्यमंत्री  श्री Shivraj Singh Chouhan  जी का हृदय से #आभार व धन्यवाद प्रकट किया है उन्होंने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने कहा है कि

कोरोना काल में जो कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन से कर रहे हैं, कुछ साथी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हमे छोड़कर चले गए।  जिन कर्मचारियों का कोरोना से निधन हुआ है उनके लिए दो योजनाएँ बनाई गयी हैं: 

1 पहली, वो किसी भी स्तर के कर्मचारी हों, नियमित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कलेक्टर रेट, आउट्सोर्स हों या संविदा हों, कोरोना से मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को तुरंत अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी, जिससे परिवार की आजीविका चलती रहे: 

2 दूसरी, पाँच लाख रुपये तक की अनुग्रह राशि एकमुश्त ऐसे परिवारों के आश्रित को दी जाएगी। कोविड की महामारी के कारण अगर किसी बच्चे के माता पिता का निधन हो गया हो वो अनाथ हो गये हों तो उनके नाम भेज दें। हम उन्हें  5 हजार रुपये  पेंशन देंगे: 

संतोष लोहानी ने  लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी का  हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आपका धन्यवाद आपके मार्गदर्शन में हम #COVID19 को परास्त करेंगे और स्वस्थ मध्यप्रदेश बनायेंगे।


Post a Comment

0 Comments