*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*शहडोल/बाणसागर:-* नेहरू युवा केंद्र शहडोल के अंतर्गत ब्योहारी विकासखंड मे कार्यरत एन वाई भी उमाकांत त्रिपाठी द्वारा ग्रामीण मंडल के सहायता से जूम मीटिंग एप के माध्यम से युवाओं की ऑनलाइन मीटिंग आuhयोजित कर उन्हें वैक्सीनेशन के विषय में आवश्यक जानकारी दी जा रही है साथ ही कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए अपने नगर तथा समाज में किस तरह की भूमिका निभाना है इसके लिए युवाओं को समझाइश दी जा रहे हैं मंगलवार को आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से बाणसागर ब्यौहारी, चचाई, बुढ़वा इन स्थानों के युवाओं ने हिस्सा लिया l
यह आयोजन जिला युवा अधिकारी डॉ आर आर सिंह तथा लेखा लिपिक मनीष चौहान के देखरेख में किया जा रहा ह जिसमें अभिषेक मिश्रा आकाश त्रिपाठी रवि साहू रोहित द्विवेदी भावेश शुक्ला अमन बाजपेई आदि लोगों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया l




0 Comments