रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही
15 हाइवा और 1 पोकलेन जप्त= कलेक्टर एसपी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही
शहडोल 11 सितंबर l मध्यप्रदेश शासन ने अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए शहडोल जिले में खनिज अधिकारी के रूप में जिस अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है वह लगभग 1 माह से सो रहे हैं और दूसरी तरफ मीडिया की खबरों के मद्देनजर नवागत कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में कल रात jaysingnagar SDM एम तहसीलदार द्वारा रेत के अवैध परिवहन एवं उत्खनन के विरुद्ध जो कार्यवाही की गई है वह स्वागत योग्य है- l
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप कुमार पांडेय ने जानकारी दी है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप कुमार पांडेय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भविष्य कुमार भास्कर के मार्गदर्शन में शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंहनगर के ग्राम पोंड़ीकला सोन नदी से 15 हाइवा और 1 पोकलेन अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही तहसीलदार जयसिंहनगर दीपक कुमार पटेल एवं पुलिस विभाग का संयुक्त अमला द्वारा कार्यवाही की गई।
0 Comments