15 हाइवा और 1 पोकलेन जप्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर देर रात हुई कार्यवाही
शहडोल 11 सितंबर l सरकार द्वारा जिला खनिज अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका इमानदारी से निर्वहन वह नहीं कर रहे हैं लगभग 1 माह पूर्व शहडोल में पदस्थ नवागत खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा सोते रहे और जिले में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है varsha काल में नदियों से रेत उत्खनन प्रतिबंधित है इसके बावजूद खनिज अधिकारी द्वारा खुली छूट दी गई है यह खबर जब न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित हुई तो नवागत कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी रात 2:00 बजे jayshinagar तहसीलदार एवं एसडीओपी को कार्यवाही का निर्देश दिए और इसके बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही में अनेक वाहन जप्त कर रेत माफिया की नींद उड़ा दी गई- इस कार्यवाही में Police का सबसे बड़ा रोल रहा l इस कार्यवाही में पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है l
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भविष्य कुमार भास्कर के मार्गदर्शन में शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंहनगर के ग्राम पोंड़ीकला सोन नदी से 15 हाइवा और 1 पोकलेन अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही तहसीलदार जयसिंहनगर दीपक कुमार पटेल एवं पुलिस विभाग के अमले द्वारा कार्यवाही की गई। इस पूरी कार्यवाही में Police की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैl
0 Comments