शहडोल l*आज भारत विकास परिषद बुढार द्वारा रुंगटा कालरी में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक पाठशाला साबो में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 25 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का तिलक लगा कर व श्रीफल व पेन प्रदान कर सम्मान किया गया एवं 3 मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं 3 चपरासी का भी।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने में सचिव गोविंद सिंह जी का महत्वपूर्ण प्रयास एवं कार्य रहा शिक्षक संदीप मिश्रा, जी एवं प्राचार्य डी के निगम जी, सुरेश प्रसाद त्रिपाठी जी, विनोद सिंह जी का मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रद भाषण दिया गया..l
.. कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव गोविंद सिंघल जी @महिला प्रमुख श्रीमती शालिनी सरावगी जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ शेखर जैन जी ,पूर्व अध्यक्ष सृजनेश जैन जी,उपाध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता जी, प्रांतीय रक्तदान प्रभारी अजय कांत तोदी जी ,सदस्य श्रीमती मीनू गुप्ता, अजय सिंह चंदेल जी की उपस्थिति रही श्रीमती शालिनी सरावगी द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण कार्यक्रम के बारे में छात्रों को सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया एवं शेखर जैन जी द्वारा एकल गान एवं भारत को जानो प्रतियोगिता के बारे में भाग लेने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया*।।।।
0 Comments