नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता को लेकर व्यापक जनाक्रोश व्याप्त
चार दशक से नहीं बनाई गई सड़क
अब होगा जन आंदोलन
शहडोल। लगभग 40 साल पहले बनी सड़क अब पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
जिसके निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार जिला एवं नगर पालिका प्रशासन से मांग की जाती रही है ।
लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका केवल आश्वासन मिलते रहे। सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनेकों बार ज्ञापन दिया गया, सड़क जाम कर आंदोलन किए गए अधिकारी जरूर आंदोलन को समाप्त कराने पहुंचे लेकिन सड़क की दुर्दशा आज भी जस की तस है ।
लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग किए जाने के बाद भी जब अभी तक इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो आज फिर स्थानीय लोगों ने सड़क मैं बने गड्ढे जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है उस पर खड़े होकर विरोध जताया लोगों ने सड़क पर पौधारोपण कर भी अपना विरोध जताया है अलग-अलग तरह से लोगों ने विरोध करते हुए जिला एवं नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई सिंहपुर रोड एफसीआई गोदाम के सामने से पोल फेक्ट्री बीज गोदाम जाने वाला यह मार्ग कुछ इस तरह खस्ताहाल है कि यहां से लोग पैदल आना जाना भी नहीं कर पा रहे हैं। सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है ।
जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है पूरी सड़क कीचड़ से लथपथ है आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लंबे समय से लोग लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन इस और अभी तक कुछ भी नहीं हो सका जबकि इस मार्ग में 132 केवी विद्युत विभाग का सब स्टेशन है ।
बीज निगम ,वेयरहाउस के अलावा घनी आबादी यहां निवासरत है।
*गुजरते हैं भारी वाहन*
बताया गया है कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्र जहां की सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है वहां भारी वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है। इसके बाद भी अधिकारी ना ही जनप्रतिनिधि मामले में गंभीर है।
आज तक इस समस्या के निदान के लिए लोगों ने फिर विरोध जताया जिनका कहना है कि पूर्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार पहुंचे थे जिनके द्वारा 2 दिन के अंदर ही सड़क की मरम्मत कराने का कार्य आरंभ कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक सड़क में एक टाली गिट्टी नहीं पड़ी है।
जिसे लेकर लोगों ने फिर से विरोध जताया।
*ध्यान नहीं देते जनप्रतिनिधि*
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है लगभग 40 साल पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था इसके बाद आज तक सड़क नहीं बन पाई है इस मामले में जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं है स्थानीय विधायक और सांसद कभी यहां नहीं आते हैं। लोगों की समस्या से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करके जाने वाले नेता दुबारा इस वार्ड में झांकने तक नहीं आते सड़क के अलावा पानी बिजली की समस्या भी बनी हुई है नालियों का भी लंबे समय से अभाव है।
स्थानीय युवाओं कहना कि आगे भी अगर सड़क की समस्या का निदान नहीं हुआ तो उनके द्वारा इस मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की होगी
0 Comments