Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पानी बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेश ने दिया धरना

 

 नगरपालिका के खिलाफ लगे नारे =मोके पर पहुचे Sdm, तहसीलदार =चक्का जाम भी किया गया



शहडोल।सड़क पानी बिजली  सहित अन्य समस्याओं के निदान को लेकर आज जिला काग्रेश द्वारा वार्ड नम्बर एक कोनी तिराहा पर स्थनीय लोगो के साथ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। 

मोके पर पहुचे sdm तहसीलदार,नगर पालिका सीएमओ को पूरा वार्ड घुमाकर दिखवाई गई समस्या।

इस दौरान सड़क जाम कर भी विरोध जताया गया।

नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की गई।

वार्ड नम्बर एक के काग्रेशी पार्षद लल्ला कोल के नेतत्व में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।

बताया गया है कि वार्ड में लंबे समय से पानी,सड़क,नाली का अभाव है।

यहाँ बसे परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

वार्ड पार्षद के बार बार प्रस्ताव व पत्र देने के बाद भी नगर पालिक प्रशासन ध्यान नही दे रही है।

बताया गया है वार्ड में पानी की भारी किल्लत हैं।

पानी टकी होने के बाद भी पाइप लाईन का विस्तार नही हो सका,

पूरे वार्ड में सड़क का अभाव है, वार्ड की गलियां कीचड़ से लथपथ है, विजली के अलावा यह अन्य कई समस्यों से वार्ड वासी  झूझ रहे हैं।

कई जरूरत मंद परिवारों को पीएम आवास नही मिल सका, तथा कई परिवार अन्य शासन की योजना से वंचित है।

इन सभी समस्याओं को देसखे हुये, जिला काग्रेश द्वारा  धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।

जहाँ इस मौके पर sdm सोहागपुर,तहसीलदार लवकुश सुकला, नगर पालिका सी एमओ अमित तिवारी, सोहागपुर टी आई योगेंद्र सिह सहित पुलिस एवं जिला प्रशासन का अमला पहुचा हुआ था।

जिनके द्वारा एक माह के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण करने का आस्वासन दिया गया।

इस दौरान  नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम,जिला काग्रेश प्रवक्ता हुसैन अली,सोहागपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश सोधिया,     पार्षद लल्ला कोल, सुफियान खान,दानिस अहमद,धनश्याम जयसवाल, जितनेन्द्र सिंह जित्तू, प्रभात पांडये,समीर खान,पुढेन्दु मिश्रा, बाल्मीक द्विवेदी,विनय सिह, राजेश यादव,

Post a Comment

0 Comments