शहडोल lब्योहारी के समीप पापोंध से तीखवा समितियों के बीच में सड़क को काटकर रोड बंद कर दिया गया है जिससे गेहूं उपार्जन का परिवहन कार्य नहीं हो पा रहा है lठेकेदार के पांच वाहन लोड समितियों में खड़े हुए हैं शेष लोड करने के लिए रास्ते में खड़े हैं और रास्ता बंद है जिससे ठेकेदार को तो नुकसान हो ही रहा है समितियों में भी गेहूं रखने की जगह नहीं है और प्रतिदिन बारिश हो रही है ऐसे हालात में समिति वाले भी गेहूं को कहां तक बचा पाएंगे l
पुलिया निर्माण के लिए खुदी गई रोड
इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार ने सड़क खोदी है और रोजाना बरसात हो रही है इसलिए पुलिया निर्माण में विलंब हो रहा है जहां तक गेहूं के ट्रकों का सवाल है एक और दूसरी सड़क से ट्रक जा सकते हैं परंतु इस संबंध में लैंप्स प्रबंधक धनुषधारी मिश्रा एवं परिवहन ठेकेदार अशोक बजाज का कहना है कि विकल्प के रूप में जो दूसरी सड़क बताई जा रही है उसमें बहुत ऊंची घाट के कारण लोड ट्रक पहाड़ पर नहीं चढ़ सकेंगे कार को भी एक नंबर गियर में चढ़ाना पड़ता है ऐसी स्थिति में दूसरे मार्ग से गेहूं से भरे ट्रक जा ही नहीं सकते ll





0 Comments