राजीव जी को कभी देश भुला नहीं सकता . आजाद
शहडोल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि (21 मई) पर पूरा देश याद कर रहा है। आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी जी की हत्या कर दी गई थी। उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। भारत जब अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ तब उनकी आयु केवल तीन वर्ष थी। उनका बचपन तीन मूर्ति भवन में बीता। अपने राजनीतिक कार्यकाल में देश को तकनीक और वैश्विक बुलंदियों तक पहुंचाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को जिला कांग्रेस कमेटी नमन करती है।
उनकी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह कहां है कि राजीव जी को कभी देश भुला नही सकता। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने बताया आज कांग्रेस भवन में 21 मई को दोपहर एक बजे स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व माक्स का उपयोग अनिवार्य होगा ।
पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन का वितरण धनपुरी में कांग्रेस नेताओ द्वारा शाम 4 बजे से किया जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह समस्त कांग्रेस जनों से पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।




0 Comments