Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल मेडिकल कॉलेज में भी तत्काल ब्लैक फंगस वार्ड बनाया जाए

 शहडोल मैं ब्लैक फंगस मरीजों का आने का सिलसिला शुरू हो गया


भाजपा नेता kailash tiwari ने मुख्यमंत्री से ब्लैक फंगस वार्ड बनाने की मांग रखी

 शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि शहडोल संभाग का प्रमुख चिकित्सा केंद्र शहडोल मेडिकल कॉलेज मैं भी ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट वार्ड बनाए जाए क्योंकि रोगियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।भले ही अभी एक रोगी सामने आए हैं लेकिन जिस दिन ब्लैक फंगस के ज्यादा रोगी आ जाएंगे, उसी दिन व्यवस्था करने से अच्छा है कि सावधानी बतौर पूर्व से व्यवस्था करके रखी जाए तथा उसमें लगने वाली सभी तरह की दवाइयां पहले से मंगवा कर रख ली जाए क्योंकि उसकी दवाइयां सर्व सुलभ नहीं है तथा महंगी भी है। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी के बाद कोई व्यवस्था की जाए वह उचित नहीं है।

 आशा है कि जिला प्रशासन भी तत्काल प्रदेश शासन से अनुरोध कर समुचित व्यवस्था कराने का प्रयास करेगा। अभी तक देखा गया है कि जिला प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने करोना महामारी के लिए प्रभावी भूमिका निभाई है ऐसे में ब्लैक फंगस को भी गंभीरता से लिया जाए।

************************

Post a Comment

0 Comments