Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ शहडोल नगर में पेयजल संकट

नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड में भी नल नहीं आ रहा

 शहडोलl नगर में पेयजल सप्लाई लड़खड़ा जाने से संभागीय मुख्यालय शहडोल में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है नलों में पानी नहीं आ रहा है अनेक वार्डों में 2 दिनों से नलों में पानी नहीं आया है जिसके कारण आम नागरिक परेशान हैं लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से वैसे भी घरों में पानी की खपत बढ़ने लगी है और दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद द्वारा सरफा पेयजल संयंत्र से सप्लाई किए जाने वाला पानी नियमित रूप से नालों में नहीं आ रहा है दो 2 दिनों तक नलों में पानी नहीं आता और जब आता है तो 10 से 15 मिनट नल चलता है जो आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त नहीं है  l विश्वस्त सूत्रों से पता लगा है कि नगर पालिका की  मोटर खराब हो गई है जिसकी मरम्मत के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं यह मोटर जबलपुर में मरम्मत होती है वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कम पावर की एक मोटर से नगर पालिका पानी सप्लाई कर रही है जोकि पर्याप्त पानी सप्लाई करने में सक्षम नहीं है इसीलिए अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग दिन और बहुत कम मात्रा में पानी आता है यहां तक की वार्ड नंबर 35 जो नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे का वार्ड है जहां 2 दिनों से नल नहीं आया है जिससे आम जनता परेशान हैं किसी के घर में पानी पीने के लिए नहीं है तो किसी को पानी नहाने के लिए उपलब्ध नहीं है l लॉकडाउन के इस समय बाजार में भी अगर कोई चाहे की पीने का पानी मिल जाए तो नहीं मिल सकता इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि आज सुबह नल चला था और उनके घर में पानी आया है हो सकता है कि प्रेशर कम होने की वजह से सभी घरों में पानी ना आया होl अध्यक्ष मैडम ने यह भी बताया कि जो मोटर खराब थी वह बनवा ली गई है यह बात जरूर है कि विद्युत अवरोध के कारण पानी टंकी ठीक से नहीं भर पाई है और हम कोशिश करते हैं कि पेयजल की सप्लाई की व्यवस्था ठीक हो जाएl जिन घरों में व्यक्तिगत बोरिंग व्यवस्था है वह तो अपना काम चला लेते हैं और उन्हें नगर पालिका की पेयजल सप्लाई की व्यवस्था से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता परंतु एक बड़ी आबादी जिनके घरों में बोरिंग नहीं है वे त्राहिमाम कर रहे हैंl नगरपालिका के उपाध्यक्ष kuldeep Nigam ने स्वीकार किया कि इन दिनों पेयजल सप्लाई में काफी दिक्कतें आ रही है और कई वार्ड में ठीक ढंग से पानी नहीं पहुंच पा रहा है श्री  निगम ने बताया कि डेढ़ सौ हॉर्स पावर की मोटर खराब है और छोटी मोटर से पानी सप्लाई की जा रही है जिसके कारण दिक्कतें आ रही हैंl

  

Post a Comment

0 Comments