कोविड महामारी संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इंसिटेंड कमाण्डर, सेक्टर अधिकारी एवं चिकित्सक
शहडोल l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह ने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अनुभाग सोहागपुर के इंसिटेंड कमाण्डर, सेक्टर अधिकारी एवं चिकित्सको की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सभी इंसिटेंड कमाण्डर, सेक्टर अधिकारी एवं चिकित्सक एवं क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारी आपसी सामन्जस्य एवं समन्वय स्थापित कर एक मिषन की तरह कार्य करे और कोरोना महामारी नियंत्रण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि, प्रायः यह देखने में आ रहा है कि सेक्टर अधिकारी चिकित्सक एवं पुलिस के अधिकारी में आपसी समन्वय का अभाव है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देषित किया कि, यदि कोई डाक्टर डियूटी निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक नही करता तो उसके विरूद्व अनिवार्य डियूटी एवं आपदा अधिनियम के अन्तर्गत नोटिस घर में चस्पा करें एवं अनुषासनात्मक कार्यवाही भी सुनिष्चित करें।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियो को निर्देषित किया कि टीम सहित अपने सेक्टर में भ्रमण करे तथा होम आइसोलेषन एवं मेडिकल काॅलेज में उनके सेक्टर के भर्ती मरीजो से चर्चा करे साथ ही सेक्टर के अन्तर्गत टेªसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेषन एवं दवाईयांे का वितरण, माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाना,पम्पलेट आदि का वितरण तथा आईएलआई सर्वें एवं टीकाकरण कार्य में प्रगति लाना सुनिष्चित करेगे। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी सेक्टर कार्याें का सतत पर्यवेक्षण करे एवं आवष्यकता पडने पर होम आइसोलेषन के मरीजो एवं मेडिकल काॅलेज के मरीजो को आवष्यक सहयोग भी प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि, सेक्टर अधिकारी अपना मोबाइल नम्बर 24 घण्टें चालू रखें ताकि आवष्यकता पड़ने पर उनसे संवाद किया जा सकें। कलेक्टर ने कहा कि, हर सेक्टर अधिकारी के पास उनके सेक्टर के 10 दिनों में कोरोना पीड़ित मरीज जो चाहे होम आइसोलेषन में हो अथवा मेडिकल काॅलेज में हो उसकी सूची होना चाहिए। जिससे वें समय-समय पर उनसे चर्चा एवं उन्हें सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी सेक्टर अधिकारी का मोबाइल बंद मिलता है तो तत्काल उसकी सूचना कंट्रोल रूम जिसका नं. 07652-1075 को दी जाए। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देषित किया कि, सोहागपुर अनुभाग के शहरी क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारियो के साथ कल मंगलवार को शाम के समय शहर में भ्रमण करें। जिससे शहरी क्षेत्र शहडोल के लोग कोरोना महामारी से जागरूक हो सके। कलेक्टर ने कहा कि, कोरोना महामारी संक्रमण के रोकथाम के लिए आपसी सहभागिता एवं सहयोग के साथ-साथ समन्वय की आवष्यकता है, तभी हम कोरोना महामारी को नियंत्रण में ला सकते है।
बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एमएस सागर, सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार, नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ. व्ही एस बारियां, सर्जन डाॅ. राजेष पाण्डेय, डाॅ0 पुनीत श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अंषुमन सोनारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, जिला षिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, पीओएनएलआरएम श्री पुष्पेन्द्र सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टांण्डेकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी,कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना श्री जेके गुप्ता, उप संचालक पषु चिकित्सा डाॅ. व्हीव्हीएस चैहान, तहसीलदार श्री लवकुष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments