अघोषित सब्जी मंडी बना कांग्रेस भ
वन के पीछे वार्ड नंबर 21
शहडोल lकरोना काल के इस भयावह दौर में जहां प्रशासन पूरी मुस्तैदी से भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन मैं लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर इस मोहल्ले में सब्जी के फुटकर और थोक व्यापारी यहां ठेले लगाकर बीमारी को परोस रहे हैं थोक व्यापारी सुबह 7:00 बजे से आकेयहां फुटकर व्यापारियों को सब्जी सप्लाई कर रहे हैं वही जहां 1 वार्ड में एक ठेले की प्रशासन ने व्यवस्था की है वही यहां पांच से छह ठेले लगे हैं और लोगों का हुजूम सब्जी खरीदने को टूट पड़ता हैयहां से जाने के बाद ठेले वाले ढेर कचरा यहीं छोड़ जाते हैं जिससे बीमारी फैलने का डर है वार्ड निवासी और समाजसेवी अनुशील सिन्हा ने प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान दें और बीमारी को फैलने से रोके
0 Comments