Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

 सिर्फ दो बेटियां है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया

भाजपा जिला अध्यक्ष ने घर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बेटियों को ढाढस बंधाया और ₹5000 की आर्थिक सहायता दी




शहडोल-  lजहां एक तरफ कोरोना अपना कहर पूरे देश में बरसा रहा है वही इस कोरोना कर्फ्यू में आम आदमी की जिंदगी की गति रुक गई है, परिवार में बच्चों के लिए मां बाप गाड़ी के दो पहिए की तरह होते हैं जिस तरह गाड़ी के लिए दो पहिए जरूरी है वही बच्चों के लिए मां-बाप उतने ही जरूरी है ऐसी ही एक मार्मिक घटना शहडोल जिले के घरोला मोहल्ला वार्ड नंबर 14/19 बरौनी होटल के पीछे आंगनवाड़ी के पास रहने वाला राम सजीवन वर्मा (डब्बा ) अपने परिवार के साथ रहता था परिवार में दो बेटियां थी और कमाई से जो भी थोड़ा बहुत पैसा मिलता था तो बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान की, लगभग 12 साल पहले किसी बीमारी के कारण उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई, तब से दोनों बेटियां ही राम सजीवन वर्मा का सहारा थी तब से राम सजीवन मजदूरी कर  अपनी दोनों बेटियों का पालन पोषण करता था पर भगवान को कुछ और मंजूर था अचानक राम सजीवन का हार्ट अटैक से देहांत हो जाता है तो मोहल्ला वालों ने अनाथ बेटियों के दुख में शामिल होकर  दाह संस्कार मैं उनकी मदद की, मां बाप के बिना बेटियां अनाथ हो गई, पर दोनों बेटियां साहसी और हिम्मतवाली होने के नाते  उन्होंने अपने पिता का दाह संस्कार  रीति रिवाज के साथ ही किया और और बेटी एकता ने पिता को आग देकर बेटी होने का अपना फर्ज निभाया l भाजपा के जिलाध्यक्ष Kamal Pratap Singh कार्यकर्ताओं के साथ उक्त बेटियों के घर पहुंचे और ₹5000 की आर्थिक सहायता करने के साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया l उन्होंने पिता की आकस्मिक मौत पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुत्रियों को ढाढस बंधाया l इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत निराला santosh misra शीतल पोद्दार धर्मेंद्र दुबे संतोष रावत ऋषि राज गुप्ता एवं अभिजीत मोहन भट्ट समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद  रहे l

शहडोल वासियों से विनम्र निवेदन है कि शहडोल की बेटियां हैं अनाथ बेटियों की जिससे जो हो सके उनकी मदद करें l

Post a Comment

0 Comments