Congresh अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने की अपील
शहडोल । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात पर जोर दिया है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जो स्वयं आदिवासी समाज से है और भारी मतों से निर्वाचित हुए हैं चाहे वह सांसद हो या विधायक हो इन्हें आज की तारीख में आगे बढ़कर अपनी जाति बिरादरी के लोगों की भलाई के लिए जागरूक होना चाहिए हाल ही में देखने को मिला है कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा कहीं अपने मद से एंबुलेंस दी गई, तो कही 25 लाख का डोनेशन दिया गया ।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा है सच है वक्त वक्त पर ऐसे दान धर्म करना भी जरूरी है लेकिन इन सबसे बड़ी चीज आज के वक्त में है संवेदनाएं ।
काश! कि जनप्रतिनिधि उस वर्ग के साथ में जो सर्वाधिक पीड़ित है अगर खड़े हो जाएं उसके कंधे पर हाथ रखे तो उसे बहुत बड़ा संबल मिलेगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज छोटे व्यापारी मूंगफली, चना, साग भाजी, अंडा, दूध, जैसी छोटी-- छोटी चीजें बेचने वाले लोग रोजी-रोटी बंद हो जाने से जीवन यापन करने में स्वयं को असहाय महसूस करते है । ऐसे वर्ग के लोगों के साथ खड़े होकर के जनप्रतिनिधि प्रशासन से योजना अंतर्गत लाभ दिलाते हैं अपने मद की राशि उपलब्ध कराते हैं निसंदेह यह न सिर्फ चुनौतियों से जूझने में सार्थक होंगे।इस तरह कमजोर वर्ग अपना और अपने परिवार का जीवन बचाने में सफल होंगे । उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदनाओं कि आज नितांत आवश्यकता है । कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे वर्ग के साथ जो हर चुनौती का सामना कर रहा है उसके साथ खड़ा हुआ है परंतु सहयोग की एक सीमा है हैं उससे आगे बढ़कर जनप्रितिनिधि अपने रिजर्व मद से राशि दे सकते हैं इसीलिए उन सभी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कर रहा हूं । जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सच है कि ऐसे वक्त पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि इस संकट का सामना मिलकर के करना चाहिए ।
कांग्रेस आवाहन करती है कि भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि बिल्कुल भी घर के अंदर मत बैठे बल्कि उनके साथ जिन्होंने भारी मतों से अपना समर्थन देकर उन्हें इस स्थान तक पहुंचाया है आज संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हो उनके कंधे पर हाथ रखे उनकी मदद करें ।




0 Comments