गांव में किसी को सर्दी खांसी बुखार के सूचना मिले तो जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य केंद्रों में जानकारी देने के लिए कहा
बस यात्रियों को मास्क वितरित कर मास्क लगाने की दी समझाइश
शहडोल 19 मई - l आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने ग्राम सरसी के पास दादू ट्रैवल्स की बस जो शहडोल से रीवा जा रही थी, कलेक्टर ने उसका निरीक्षण कर बिना मास्क लगाए हुए यात्रियों को मास्क वितरित करते हुए मास्क लगाने की सलाह दी तथा बस ड्राइवर समझाइश दी कि बिना मास्क लगाए हुए यात्रियों को बस में ना बिठाए तथा बस में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सवारी बैठाएं ताकि ड्राइवर एवं बस यात्री कोरोना महामारी संक्रमण से बच सकें।
कलेक्टर ने समझाइश देते हुए कहा कि किल कोरोना-3 अभियान का सर्वे शासन द्वारा कराया जा रहा है यदि किसी को खांसी, सर्दी एवं बुखार के लक्षण मिलते हैं तो उसकी सूचना भी जिला प्रशासन एवं आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित करें। घबराने की आवश्यकता नहीं है, इस सर्वे टीम के द्वितीय दल द्वारा आपको मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आप घूम आइसोलेशन में रहकर तथा दवाइयों का सेवन कर कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला विभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिलीप पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




0 Comments