जिन्हें इंजेक्शन लगना था वे मरीज जिंदा है या मर गए इसकी जांच होनी चाहिए
शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने रेमदेसीविर इंजेक्शन मामले में की गई कार्यवाही पर पुलिस की सराहना करते हुए कहा है कि इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है तथा इस मामले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि धारा 302 का प्रकरण भी कायम किया जाए क्योंकि नर्स द्वारा जो इंजेक्शन करोना पीड़ितों को लगना था उनको ना लगा कर कालाबाजारी कर दी गई । हो सकता है कि इंजेक्शन ना लगने के कारण उनकी मौत हो गई हो । और अगर इंजेक्शन लगता तो उनका जीवन बच सकता था । ऐसी स्थिति में हत्या का प्रकरण भी बहुत जरूरी है इस प्रकरण में यह भी जांच का विषय है कि उक्त इंजेक्शन किन-किन करो ना पीड़ितों को लगना था और उनको न लगाकर कालाबाजारी कर दी गई वे करो ना पीड़ित की क्या स्थिति है जीवित हैं अथवा मृत्यु हो चुकी है इस प्रकरण में गहराई से जांच की जाना चाहिए तथा नर्स ने इस घटना को की साजिश के तहत अंजाम दिया वह भी सामने आना चाहिए
**************(**********




0 Comments