Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

घर पर रहकर ही परशुराम जयंती मनाए

 घर पर रहकर ही मनाएं भगवान परशुराम जी की जयंती:-चन्द्रेश


     शहडोल जिला ब्राह्मण समाज की अपील

            कोरोना नियमों का पालन करे

शहडोल:- भगवान परशुराम जी की जयंती के शुभ अवसर पर शहडोल जिला ब्राह्मण समाज के संरक्षक पंडित हरेंद्र मिश्रा,पंडित राजेश्वर उदानिया,पंडित लवकुश शास्त्री, जय प्रकाश गर्ग,पंडित किशोरीलाल चतुर्वेदी,अध्यक्ष -पंडित नरेंद्र दुबे,जिला महामंत्री- पंडित चन्द्रेश द्विवेदी एड, उपाध्यक्ष पंडित दिलीप पयासी,पंडित सुदीप शुक्ला,मीडिया प्रभारी पंडित सहजेंद्र चतुर्वेदी,अमित मिश्रा,अमित दुबे पंडित कामत पाण्डेय,गोल्डी,अंकुश शर्मा,पीयूष गर्ग,पंडित विनय चतुर्वेदी,ने सभी जिला वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

शहडोल जिला ब्राह्मण समाज के जिला महामंत्री चन्द्रेश द्विवेदी एड ने समस्त जिला वासियों के स्वस्थ्य, सुखी व सुदीर्घ जीवन की मंगलकामनाएं

संप्रेषित करते हुए अपील किया है कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के मद्देनजर सभी स्वजन विप्र बन्धु अपने घर पर रहकर ही भगवान परशुराम जी की पूजा आराधना करें व अपने अपने घरों को कपूर व हवन सामग्री से सुगंधित करें।

चन्द्रेश द्विवेदी ने कहा कि भगवान परशुराम त्याग,तपश्या,बलिदान,की प्रतिमूर्ति थे,उनका प्राकट्य धरती में व्याप्त अनाचार,अत्याचार व अतिचार को जड़ से समाप्त कर  मानव प्राणियों के लिए शिक्षा,संस्कार,व सद्भवना को पुनर्स्थापित कर आतताईयों का अंत करने के लिए हुआ था।

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी के बताए मार्ग पर चलकर हमे भी शिक्षत व संस्कारी बनकर समाज मे स्वस्थ्य व बेहतर वातावरण निर्माण हेतु सदैव सक्रिय रहना होगा।

Post a Comment

0 Comments