Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्घटना में मृतकों को 4 - 4 लाख रुपए की सहायता

 दुर्घटना से मृतकों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि 




विधायक कलेक्टर एवं एसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बंधाया ढ़ाढस



शहडोल l- जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पपरेड़ी में कुएं की सफाई के दौरान नीचे उतरे व्यक्ति राजेश उर्फ बेलेहा पिता श्री बाल गोविंद सिंह गोंड़ उम्र लगभग 25 वर्ष एवं मोतीलाल कोल उम्र लगभग 60 वर्ष की मिट्टी दशकने से दबकर मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने उनके बारिस को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की है। साथ ही संकटापन्न मद से 10-10 हजार रुपए एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता मद से 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 


    साथ ही घायल रमेश उर्फ कंछेदी पिता श्री शिवप्रसाद नापित उम्र लगभग 45 वर्ष को जिला चिकित्सालय शहडोल भिजवाकर त्वरित एवं निःशुल्क की भी व्यवस्था कराई है। 


‌  इस मौके पर विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने मृतकों के परिजनों को ढ़ाढस बधाते हुए समझाइश दी।

Post a Comment

0 Comments