Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक एवं भाजपा नेता ने अस्पताल के कोविड- वार्ड का किया औचक निरीक्षण

 *ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस ने हाई स्कूल मैं बनाए जा रहे हैं आइसोलेशन वार्ड को भी देखा



*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*शहडोल/बाणसागर:-*  वैश्विक महामारी कोविड-19 से जहां देश की स्थिति खराब है ऐसे में ब्यौहारी विधायक श्री शरद जुगलाल कोल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस ने सजगता का परिचय देते हुए बाणसागर में परियोजना अस्पताल में बनाए जा रहे कोविड-19 का औचक निरीक्षण किया साथ ही शासकीय हाई स्कूल बाणसागर में बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर नगर परिषद् खाँड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों एवं बाणसागर के समाजसेवी के साथ बैठक कर कोविड-19 संबंधी तैयारियों व 18+ वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की |



     नगर परिषद् खाँड़ के वार्ड क्र.-12 रामगढ़ में बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण  किया गया एवं शीघ्र से शीघ्र गुणवत्तापूर्वक आवास निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया |


*विधायक शरद जुगलाल कोल ने कहा*


मेरा 18+ के सभी युवाओं से अनुरोध है कि वह जब स्वयं टीका लगवाने आए तो अपने परिवार को भी प्रोत्साहित करें और उन्हें भी साथ टीका लगवाएं 


*मेरा परिवार,मेरी जिम्मेदारी*


का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बाणसागर के जागरूक युवा आगे आएंगे और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी संकल्पित करेंगे |

उक्त बैठक व निरीक्षण में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद खांड़ श्री आनंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी देवलौंद श्री विजेंद्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद खांड़ श्री मोतीलाल बैस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलौंद प्रभारी डॉ.राघवेंद्र सिंह, परियोजना अस्पताल बाणसागर प्रभारी डॉ. सत्यकेतु गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाणसागर श्री वीरेंद्र सिंह बेैस, भाजपा महामंत्री मंडल बाणसागर श्री राम लखन गुप्ता , भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष श्री किशोर डोडवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. एम.पी. तिवारी, श्री अरूण सोनी, श्री आशीष सोनी, श्री जयकिशन अग्रवाल सहित नगर परिषद् खाँड़ के कर्मचारी श्री जितेंद्र गुप्ता,श्री प्रदीप निगम,मोहम्मद शरीफ खान,श्री ऋषभ चंद्रोकर, श्री महेंद्र सिंह,श्री रमेश पनिका, मौजूद रहें |

Post a Comment

0 Comments