Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश पंडाल में कोविड- प्रोटो काल का पालन किया जाए




नवागत कलेक्टर ने गणेश चतुर्थी पर जिलेवासियों को दी बधाई


शहडोल 10 सितंबर l- नवागत कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई दी है। कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने कहा कि विघ्न विनाशक भगवान गणेश हम सभी के जीवन में मंगल लाएं ऐसी कामना करते हैं। गणेश उत्सव का पारम्परिक उल्लास कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित हुआ है। हम गणेश उत्सव पूरी सावधानियों के साथ और कोरोना अनुकूल व्यवहार से पर्व-त्यौहार प्रतीक स्वरूप में बिना भीड़ मनाएं। हमें इस वर्ष भी गणेश उत्सव मनाते हुए कोरोना से बचाव की सावधानियों को भी अपनाएं।

भंडारे का आयोजन न करें

    कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी जिलेवासी जो 18 वर्ष से ऊपर हैं और कोविड वैक्सीनेशन से वंचित हैं, अपना कोविड‌ वैक्सीनेशन कराएं। जिले के सभी श्रद्धालु गणेश पंडाल में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही भगवान गणेश की आरती, पूजन अर्चन तथा प्रसाद का  वितरण करें। उन्होंने कहा कि भंडारा इत्यादि का आयोजन ना करें, ताकि ज्यादा भीड़-भाड़ इकट्ठा ना हो तथा जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके। 

मिट्टी के गणेश जी बनाए

       कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आमजन से आह्वान किया है कि पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मिट्टी से निर्मित लघु गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का प्रयास किया जाए तथा प्लास्टिक आदि का उपयोग यथासंभव ना किया जाए। कलेक्टर ने भगवान गणेश से जिले की समृद्धि की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments