Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

राकेश तिवारी मित्र मंडली द्वारा dhanpuri में 21 दिनों से सेवा कार्य जारी



बस्तियों में श्रमिकों को किया जा रहा भोजन का वितरण

शहडोल  l प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से राकेश तिवारी मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा  शासकीय अस्पताल कोविड सेंटर वैक्सीन सेंटर के साथ- साथ धनपुरी नगर  के विभिन्न वार्डों में जाकर जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है  जिन बस्तियों में मजदूरों की संख्या ज्यादातर है वहां राकेश तिवारी मित्र मंडली द्वारा अपने साथियों के साथ भोजन का पैकेट वितरण किया  जा रहा है कुछ लोगों को जिनकी दैनिक हालत नाजुक है आज श्री तिवारी जी जी द्वारा उन्हें 10 किलो करीब आटा चावल उपलब्ध कराया गया 

वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओं को वेपराइजर मशीन सैनिटाइजर अथवा मास्क का वितरण किया जा रहा है

 श्री तिवारी  ने सभी पत्रकार बंधुओं का दिल से आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि इस महामारी में पत्रकार बंधु कोरोना फाइटर बन कर सभी जगह की खबर जनता तक पहुंचा रहे हैं एवं समाज के प्रति जागरूकता व कोरोना से बचाव का नियम भी बता रहे हैं सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद देते हुए श्री तिवारी ने यह कहा कि मित्र मंडली  से जो भी संभव मदद  होगी वह की जाएगी  इस कार्य को सफल बनाने के लिए हमारी टीम के सभी सदस्य एसपी सिंह बृजेश शुक्ला जयप्रकाश विनोद गुप्ता रवि सिंह कश्यप फरियाद खान विश्व दीपक द्विवेदी खुशबू नारायणी सारिका वर्मा अंबे गुप्ता धर्मेंद् केबलानी  योगेंद्र सेन ,संतोष जगेल, एवं सभी मित्रगण निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

Post a Comment

0 Comments