*18+ कोरोना वेक्सीन सेंटर प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र देवलौंद में वैक्सीन लगवाने युवाओं मैं उत्साह
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*शहडोल/बाणसागर:-* कलेक्टर श्री सतेन्द्र सिंह जिले की जनता से लगातार वेक्सीन लगावाने की अपील कर रहे है,वहीं नगर के राजनेता, पत्रकार और जागरूक व्यापारी गण वेक्सीन लगाव नगर के लोगो को वैक्सीन लगाने की अपील कर रहे है।
ब्यौहारी के भाजपा नेता श्री श्री कृष्ण गुप्ता (राजन) एवं उनकी पत्नी श्रीमती रेणुका गुप्ता ने प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र देवलौंद में कोविन शील्ड लगवाई, उन्होंने सभी से आग्रह भी किया कि इस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं , यही एकमात्र उपाय है और सेहत के लिए लाभदायक है ।
तो वहीं युवा पत्रकार अशीष गुप्ता ने प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र देवलौंद में कोविन शील्ड टीका लगवाया । उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को होने वाला टीकाकरण कार्यक्रम में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए
आदर्श विद्यालय बाणसागर के प्राचार्य श्री ऋषि कुमार सिंह के भतीजे श्री आदित्य प्रताप सिंह ने प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र देवलौंद में कोविन शील्ड टीका लगवाया । उन्होंने भी सभी नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान जारी है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री सिद्धार्थ अग्निहोत्री ने भी बीते दिनों प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र देवलौंद में संचालित वैक्सीन टीकाकरण सेंटर में कोविड -19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगवाया । उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि अपने मन के सारे वहम को दूर कर नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और वैक्सीन का टीका लगवाएं।
बाणसागर नगर के व्यवसायी एवं व्यापारी संघ बाणसागर के उपाध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी श्री राम-लखन गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती वेवी गुप्ता पूर्व भाजपा प्रत्याशी नगर परिषद खांड़ ने बीते दिनों प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र देवलौंद में को - वैक्सीन टीका लगवाया । उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि टीका अवश्य लगवाएं । यह जरूरी है और पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।






0 Comments