विधायक, कलेक्टर एसपी ने दिवंगत नगर निरीक्षक श्री प्रदीप द्विवेदी की आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि
शहडोल 17 मई l- आज पुलिस लाइन शहडोल मे नगर निरीक्षक श्री प्रदीप द्विवेदी जिनकी मृत्यु गत दिवस जबलपुर में इलाज के दौरान हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री द्विवेदी 22 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमित हो गए थे तथा 25 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज शहडोल में उनका उपचार चल रहा था।
श्री द्विवेदी ने कोरोना महामारी को मात दे दी थी लेकिन डायबिटीज एवं अन्य बीमारियों के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। जिला प्रशासन द्वारा 255 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से जबलपुर अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।
आज विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक श्री विधि पांडे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, डीएसपी सुश्री सोनाली गुप्ता, आर.आई. श्री दिनेश मर्सकोले एवं सभी थाना के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




0 Comments