Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

करो ना योद्धा से बढ़कर काम कर रहे हैं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

 कलेक्टर एवं एस.पी. ने ग्राम दियापीपर मे कोरोना पीड़ित मरीजो से की चर्चा



शहडोल 04 मई l कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह  एवं पुलिस अधीक्षक  अवधेश कुमार गोस्वामी जितनी तन्मयता से  प्रतिदिन कोविड-19  महामारी  से आम जनता को बचाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं उसकी  जितनी प्रशंसा की जाए  कम है  बल्कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की आप दोनों कोरोना योद्धा से बढ़कर काम कर रहे हैं तमाम तरह की व्यस्तता के बावजूद भ्रमण के दौरान  कोरोना मरीजों से  मुलाकात कर  उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करना  एवं उन्हें जागरूक करना अपने आप में काबिले तारीफ है  इसका जीता जागता उदाहरण हमें प्रतिदिन  देखने को मिल रहा हैl


आज जिले के ग्राम दियापीपर में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने कोरोना पीड़ित मरीज जो होम आइसोलेशन में थे उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी जब तक ठीक नही होते घर पर ही रहे तथा घर पर ही रह कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए मेडिकल किट एवं दवाईयों का सेवन करंे। ग्राम दियापीपर मंे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किए जा रहे आईएलआई सर्वे का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि हर घर का सर्वे किया जाएं और खंासी सर्दी के चिन्हित मरीजो को शासन द्वारा उपलब्ध करायी गई मेडिकल किट प्रदान की जाएं। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू को निर्देशित किया कि कोरोना पीड़ित मरीज जो होम आइसोलेशन मंे है, उनका नियमित देखभाल भी किया जाएं। आवश्यता पड़ने पर उन्हंे एम्बूलेंश की सुविधा एवं अस्पताल मे भर्ती भी कराया जाएं।

       ग्राम दियापीपर मंे सरपंच टोला में 22 लोग कोरोना पीड़ित होम आइसोलेश मंे है। जिसमंे आशाकार्यकर्ता का परिवार भी शामिल है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार गोहपारू द्वारा कोरोना से बचाव, कोरोना के मरीजो को घर में रहने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की प्रचार वाहन द्वारा दिया जा रहा हैैै। निरीक्षण के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि अभी तक 30 घरो का सर्वे हो चुका है और 3 खांसी सर्दी, संदिग्ध मरीज आज मिले हैैै। मेडिकल किट देते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एम.एस. अंसारी, तहसीलदार गोहपारू श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू डाॅ0 आर.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments