*एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने किया बाणसागर क्षेत्र का भ्रमण*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*बाणसागर:-* ब्यौहारी एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलौंद (बाणसागर) का निरीक्षण किया l इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद खांड़ श्री आनंद श्रीवास्तव ब्यौहारी बीएमओ डॉक्टर श्री धर्मेंद्र पाराशर, आत्मिक स्वास्थ्य केंद्र देवला में पदस्थ डॉक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, बाणसागर परियोजना हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर सत्यकेतु गुप्ता मौजूद रहे इसी मौके पर,ब्यौहारी भाजपा विधायक श्री शरद जुगलाल कोल जी द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह बैस मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलौंद (बाणसागर) को एक एम्बुलेंस विधायक निधि से प्रदान किया गया एवं उपस्थित नर्स एवं डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले समय में परियोजना अस्पताल बाणसागर को कोविड-19 के अस्पताल के रूप में संचालित करने का प्रयास करें जिससे की करोना पॉजिटिव मरीजों को ब्यौहारी तक ना आना पड़े। फीवर क्लीनिक के माध्यम से सभी मरीजों को जिन्हें की कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें बाणसागर में ही अपना सैंपल देने की सुविधा पूर्व मे ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री एसडीएम प्रियांशी भंवर ने संबंधित कर्मचारियों से अस्पताल के सेनीटाइजर का फीडबैक भी लिया जिसमें कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा अस्पताल की सैनिटाइजर किया जा रहा है
एसडीएम ने भ्रमण के दौरान किल करोना अभियान की सर्वे टीम से भी मुलाकात की एवं जाना कि सर्वे के दौरान कोरोना के लक्षण वाले लोगो को समय पर दवाइयां मुहैया हो रही या नही। इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों से भी चर्चा की
ब्यौहारी एसडीओपी श्री भविष्य भास्कर एवं एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने थाना प्रभारी देवलोंद श्री बृजेन्द्र मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद खांड़ श्री आनंद श्रीवास्तव एवं बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह बैस, भाजपा मंडल महामंत्री श्री राम लखन गुप्ता, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष श्री किशोर डोडवानी, शोशल मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बैस, प्रहलाद कचेर, एवं अशीष सोनी व्यापारी वर्ग देवलौंद (बाणसागर) के सहयोग से नगर पालिका के सफाई कर्मियों को राशन वितरित किया इस दौरान एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को साकार करता हुआ हमारा नगर परिषद खांड़ के सफाई कर्मियों का अमला पिछले एक वर्ष से दिन रात परिश्रम कर रहा है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने साथियों के द्वारा इस महामारी के दौरान किए जा रहे सहयोग को पहचाने एवं उनका आभार व्यक्त करें। अंत में उन्होंने देवलौंद (बाणसागर) वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घर में रहे सुरक्षित रहें। 45+ का टीकाकरण चल रहा है किंतु लोगों में बहुत से प्रकार की भ्रम होने से हमारी टीकाकरण दर कम हो रही है।
मेरा 18+ के सभी युवाओं से अनुरोध है कि वो जब स्वयं टीका लगवाने आए तो अपने परिवार के वृद्धजनों को भी प्रोत्साहित करें और उन्हें भी साथ टीका लगवाएं।
*मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी*
का नारा देते हुए उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि बाणसागर के जागरूक युवा आगे आएंगे और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए संकल्पित करेंगे।





0 Comments