अलग कमरा एवं अलग बाथरूम के उपयोग की दी समझाइश
शहडोल 11 मई. । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कोविड-19 के संक्रमित होम आइसोलेशन मरीजों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा घर में रहकर उपचार लेने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने नगर के वार्ड नंबर 23/30 निवासी श्रीमती अनीता वर्मा से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा समझाइश दी। महीनों पूर्व से संक्रमण की प्रक्रिया चल रही है पर आपके द्वारा बताए अनुसार शादी समारोह में शामिल होकर संक्रमित हो गई। आप जैसे पढ़े लिखे व्यक्तियों को समझदारी से काम लेना चाहिए। कलेक्टर ने संक्रमित मरीज को अलग कमरे तथा अलग बाथरूम इत्यादि उपयोग करने की समझाईस दी, जिससे अन्य लोग संक्रमित न हो सकें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डॉ0 जी.एस. परिहार जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश डांडेकर सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग कमला उपस्थित रहे।




0 Comments