*नेहरू युवा केंद्र शहडोल द्वारा बाणसागर में चलाया जा रहा रोको टोको अभियान*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*शहडोल बाणसागर:-* नेहरू युवा केंद्र शहडोल द्वारा आयोजित रोको टोको अभियान जिला युवा अधिकारी डॉ आरआर सिंह तथा लेखा लिपिक मनीष चौहान के नेतृत्व में व्यवहारी ब्लॉक में चलाया जा रहा है जिसमें ब्यौहारी ब्लॉक के एनवाईवी उमाकांत त्रिपाठी लगातार बाणसागर पुलिस के साथ कार्य करके इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं तथा देवलोद थाना प्रभारी विजेंद्र मिश्रा तथा समस्त पुलिस स्टाफ बड़ी ही दिलचस्पी से इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं तथा लोगों को मास्क लगाने साबुन तथा सेनीटाइजर का उपयोग करने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है तथा बिना मास्क लगाए हुए लोगों को समझाइश दी जा रही है तथा चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा करोना वॉलिंटियर्स रोहित द्विवेदी भावेश शुक्ला आदि लोग भी पुलिस के साथ लगातार कार्य करके लोगों को जागरूक करने के प्रति इस आयोजन में अपना सहयोग दे रहे हैं




0 Comments