Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अच्छी खबर 77 मरीज पॉजिटिव 143 स्वस्थ होकर घर लौटे

  जनता कर्फ्यू का असर घटने लगे कोरोना मरीज



शहडोल 17 मई l जिला प्रशासन एवं नागरिकों के लिए अच्छी खबर यह है कि जनता कर्फ्यू का असर अब दिखने लगा है जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम हो रही है आज 17 मई की बात करें तो 77 मरीज पॉजिटिव हुए हैं तो दूसरी तरफ 143 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं अर्थात जितने मरीज बीमार हो रहे हैं उससे दुगने मरीज ठीक हो कर घर जा रहे हैं  lएक महीने बाद कोरोना मरीजों की हालत सुधरने लगी है जबकि पिछले 1 महीने तक हर दिन लगभग  200 या 200 से अधिक मरीज  बीमार हो रहे थे  और उससे कम स्वस्थ होते थे लेकिन  कर्फ्यू  मैं लगातार प्रशासन द्वारा  सख्ती बरतने की वजह  से  एवं नागरिकों  द्वारा  जनता कर्फ्यू के नियमों का का पालन करने के कारण  कोरोना के जंग में जीत मिलती दिखाई दे रही है l हर तरफ निराशा  मौत भय और नेगेटिव खबरों के बीच  शहडोल जिला ही नहीं  अपितु पूरे देश से कोरोना मरीजों की  लगातार घट रही संख्या  से  सकारात्मक  वातावरण तैयार हो रहा है यदि मध्यप्रदेश की बात करें  तो  पिछले कुछ दिनों से एक्टिव मरीजों की  संख्या में  तेजी से गिरावट आ रही है ऐसा प्रतीत होता है कि  31 मई तक लॉकडाउन एवं  वैक्सीनेशन  से एक्टिव मरीजों की संख्या में  बहुत ज्यादा कमी आ जाएगी  l घर लौटे मरीजो एवं उनके परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके सजग एवं त्वरित प्रयास से व जिला प्रषासन एवं चिकित्सको की सजगता तथा तत्काल चिकित्सकीय प्रबंधन कोविड-19 संक्रमण महामारी को रोकने में सहायक होगी। आज 77 मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाए गए अभी तक जिले में कुल 8422 स्वस्थ हुए  जिसमें कुल 1009 मरीज अभी एक्टिव है जो कोविड केयर सेंटर  में 395 एवं होम आइसोलेषन में 614 चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे है।          

        होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

Post a Comment

0 Comments